किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ वार्ड संख्या चार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ में पदस्थापित डॉ. सरफराज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से संध्या 2:00 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र खुला रहेगा, ताकि आसपास के पंचायतों के मरीज समय पर इलाज करा सकें। गौरतलब हो कि न्यूज लेमनचूस ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
डॉ. सरफराज हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उप स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य बीमारियों की जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। नियमित सेवा शुरू होने से अब मरीजों को दूर-दराज के अस्पतालों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद इसका सकारात्मक असर देखने को मिला है।ग्रामीणों ने न्यूज लेमनचूस की टीम का आभार जताया है।
विभाग एवं जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो सकीं। सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के साथ एएनएम नेहा कुमारी भी मौजूद रहीं और मरीजों की जांच व देखभाल में सहयोग किया।
नियमित सेवा शुरू होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। शंकर दास, मनोज कुमार सिंह, प्रभाकर दास, तरुण कुमार दास सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक दिन खुलने से बेणुगढ़ समेत आसपास के पंचायतों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि अब छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए समय पर दवा और इलाज मिल सकेगा।सोमवार को कई मरीजों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराया। अरविंद कुमार यादव, विजय कुमार सहित अन्य मरीजों ने डॉक्टर से चेकअप कराया और आवश्यक दवाइयां भी प्राप्त कीं। मरीजों ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता रहा, तो क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और मजबूत होगी।



























