कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 155 राजवंशी टोला कन्हैयाबाड़ी में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर बैठक की गई।
पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी की उपस्थिति और वार्ड सदस्य सह उप मुखिया तनवीर आलम की अध्यक्षता में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में समुदाय की भागीदारी से आंगनबाड़ी सेवाओं जैसे पोषण,शिक्षा,स्वास्थ्य की जांच तथा समीक्षा की गई।
जिससे की इसमें पारदर्शिता और सेवाओं में सुधार हो।इस दौरान लाभार्थियों से भी फीडबैक हेतु रिकार्ड जांच कर व्यवस्था में खामियों को दूर करने पर चर्चा किया गया।
इस मौके पर शकील अख्तर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राहुल कुमार शर्मा, श्रवण कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सिद्धार्थ कुमार शर्मा, श्यामल कुमार,लाल बहादुर, प्रदीप कुमार दास, चिंता देवी,सनुपम साहा, अकरम आलम इत्यादि मौजूद थे।



























