किशनगंज /प्रतिनिधि
सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग के प्रांगण में गणितज्ञ रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया । गणित मेला का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा नारियल फोड़ कर किया गए ।

मेला में छोटे-छोटे भैया बहनों ने बहुत ही तथ्य परख गणित के प्रयोग बनाकर लाए थे। साथ ही वाणिज्य संस्कार कैसे स्वावलंबी भैया बहन बन सकेंगे। इस पर बहुत सारे भैया बहनों ने अपने-अपने प्रदर्शन मेला में लेकर आए हुए थे।बच्चो की प्रतिभा देख सभी आश्चर्य चकित थे।

मेला में अभिभावक बच्चों को सजा कर लाए थे जो कि देखते ही बन रहा था । बच्चो द्वारा विभिन्न सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया था जिसमें वो स्वयं दुकानदार बन कर सामानों की बिक्री करते दिखे ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र तिवारी, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नंदकिशोर पोद्दार, कोषाध्यक्ष श्रीमान नाथून प्रसाद, सह सचिव अनिल अग्रवाल वार्ड पार्षद, अरविंद मंडल उपस्थित रहे।



























