कोचाधामन (किशनगंज ) सरफराज आलम
संघर्ष समिति बना कर हम सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़ना होगा। उक्त बातें एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने सकोर में आयोजित एक बैठक में कही। कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल के सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में सरकार की ओर से प्रस्तावित सेना स्टेशन निर्माण के विरोध में गुरुवार की शाम सकोर गांव में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि सभी को एक प्लेटफार्म पर आकर संघर्ष करना होगा। इसके लिए सरकार और शासन प्रशासन के समक्ष आपत्ति दर्ज करना होगा।इसे रोकने के लिए अगर सड़क पर उतरने की जरूरत पड़ेगी तो उतरना होगा। जनप्रतिनिधिगण आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सूरक्षा के लिए सेना स्टेशन का निर्माण हो हम सभी इसका सम्मान करते हैं।
लेकिन सेना स्टेशन आबादी से दूर हो यह हम सरकार से मांग करते हैं। इस अवसर पर कोचाधामन विधायक सरवर आलम ने कहा कि आबादी के बीच में सेना स्टेशन नहीं बने इसके लिए हमें संयम बरतना होगा और इसके लिए संविधानिक तरीका से अपनी बातों को सरकार और शासन प्रशासन के समक्ष रखना होगा।
इसके लिए मैं हम जनप्रतिनिधिगण जनता जनार्दन के साथ हैं। इस मौके पर नटुआ पाड़ा पंचायत के मुखिया रफीक आलम,बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शफीर आलम, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अंजार आलम, सामाजिक कार्यकर्ता इमरान आलम, शकील अख्तर,राहत आलम, पूर्व सरपंच अंसार आलम, डॉ मुमशाद आलम, अकबर अली, मुजम्मिल हुसैन डॉ शकील अहमद , मुनाजिर आलम मुन्ना सवीह अनवर,बाबूल रशीद, गुलाम मुस्तफा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




























