पौआखाली/रणविजय
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2024 के माध्यम से नाम शामिल किए गए परिवारों (सर्वेक्षित परिवारों) के मापदंड और उनके सत्यापन हेतु अहमर अब्दाली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज की अध्यक्षता में एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखण्ड कार्यालय सभागार में सभी ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोज़गार सेवक और पंचायत सचिव शामिल हुए. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार सर्वेक्षित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाना है ।
इस कार्य के कार्यान्वयन हेतु पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोज़गार सेवक एवं पंचायत सचिव को नामित किया गया है।बीडीओ ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा सर्वेक्षण किया गया है उस पंचायत में पंचायत रोज़गार सेवक तथा जिस पंचायत में पंचायत रोज़गार सेवक के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया गया है उक्त पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक को सत्यापन दल में शामिल किया गया है।
किसी पंचायत में सर्वेक्षणकर्ता को सत्यापन दल में शामिल नहीं किया गया है। पंचायत स्तरीय गठित टीम को सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन करते हुए विभागीय प्रपत्र में विवरणी को अंकित करने हेतु भी कहा गया है। इस बैठक- सह- कार्यशाला में कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) श्रीमती सुप्रिया कुमारी, अजीत कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक लेखापाल (आवास) एवं कार्यपालक सहायक (आवास) ने भी भाग लिया।
बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि पंचायत स्तर पर सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन किये जाने के साथ- साथ प्रखंड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ गठित टीम के माध्यम से सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन किया जाना है।
प्रखण्ड स्तरीय समिति के द्वारा 10% सर्वेक्षित डाटा का सत्यापन किया जाएगा। प्रखंड ठाकुरगंज के सभी 21 पंचायतों में कुल 28,636 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। उनकी 15 मई 2025 को सर्वेक्षण की अंतिम तिथि थी। सर्वेक्षित लाभुकों के सत्यापन से भविष्य में इन लाभुकों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल किए जाने पर इन्हें रिमांड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।




























