संवाददाता/किशनगंज
जिलाधिकारी किशनगंज सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन कमेटी विशाल राज की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं जैसेसुरक्षा कर्मी को प्रतिनियुक्ति, विद्यालय वाहन को निरस्त करने, आंतरिक सड़कों की मरम्मत, खेल के मैदान का सुदृढ़ीकरण, हाई टेंशन विद्युत तार का स्थानांतरण, परिसर में हर घर नल जल की व्यवस्था, जिला स्तरीय मेस कमेटी का गठन जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के प्रधानों को आदेशित किया गया कि वे अपने अपने स्तर पर इस कार्य को पूर्ण करें।
साथ ही विद्यालय के प्राचार्य मो मेराज आलम को निर्देशित किया गया कि वे सभी विभागों के संपर्क में रहकर कार्य की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराते रहेंगे।




























