पोठिया/किशनगंज/राज कुमार
पोठिया थाना की पुलिस ने उदगारा पंचायत के नयाबस्ती उदगारा से जुआ खेल रहे 5 युवकों को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से एक तास का गड्डी,620 रुपया नजद, तीन मोटरसाइकिल,दो साइकिल एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। थानाध्यक्ष अंजय अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नयाबस्ती उदगारा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे है।
सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ छापेमारी की गयी। जहां जुआ खेल रहे पांच युवकों को रंगे हाथों धर दबोचा गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए युवकों की पहचान दिनेश कुमार प्रसाद पिता निर्धन कुमार प्रसाद,गणेश प्रसाद चौधरी पिता तापी लाल चौधरी दोनों ग्राम लोकनाथ कॉलोनी थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर,पश्चिम बंगाल,लादेज पिता मोहम्मद इसराइल ग्राम कालाकच्चू, विजय सदा पिता राजकुमार सदा एवं मोहम्मद रफीक पिता नसरुद्दीन दोनों ग्राम हैकलबाड़ी थाना पहाड़कट्टा के रूप में हुई है।
ईधर पुलिस अग्रोतर कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार,एसआई अखिलेश कुमार,एसआई सुजीत कुमार,एसआई विकास कुमार एवं सशस्त्र-बल शामिल थे।



























