संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज जिले के पोठिया अंचल के हल्का बुधरा में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार झा द्वारा जमीन दाखिल-खारिज कराने के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद सदर विधायक कमरुल हुदा ने शनिवार को डीएम विशाल राज से मुलाकात कर दोषी कर्मचारी के तत्काल निलंबन और पूरे मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।
विधायक श्री हुदा ने कहा कि आवेदक मशरेकुल अनवार से दाखिल-खारिज के एवज में रिश्वत मांगी गई। इसकी शिकायत खुद पीड़ित ने की और सबूत के तौर पर पूरा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया, जिसे पेन ड्राइव में जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
श्री हुदा ने कहा कि “किशनगंज जिले के गरीब इलाके में जमीन दाखिल-खारिज और परिमार्जन के नाम पर अंचल कार्यालयों में लूट का अड्डा बन चुका है। जिन लोगों का सेवा शुल्क व रिश्वत संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों तक पहुंच जाता है, उनका काम तुरंत हो जाता है। जिनका नहीं पहुंच पाता, उन्हें बेवजह कागजी प्रक्रिया में महीनों उलझा दिया जाता है।
पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि बीते दिनों ही निगरानी विभाग द्वारा किशनगंज में एक राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को 2 लाख 50 हजार रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया था उसके बाद भी कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार होता नहीं दिख रहा है।

























