पौआखाली/रणविजय
बहादुरगंज थानाक्षेत्र के शिवगंज बालूबाड़ी गांव निवासी बाइस वर्षीय युवक मो शफीक की मौत आज तड़के ट्रैक्टर से दबकर हो गई है। आनन फानन में घायल युवक को परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली लेकर आया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की।
युवक की हालत काफी नाजुक देख घायल युवक को किशनगंज रेफर कर दिया गया किंतु डेढ़ दो किलोमीटर दूर नयागंज गांव के समीप पहुंचते ही शफीक की मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान मृतक के साथ आए लोगों ने डॉक्टर को बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गया था।
वहीं कई एक ग्रामीणों बताया कि मृतक हाल ही में ट्रैक्टर खरीदा था जो शनिवार तड़के खेत में जुताई के लिए खुद ही चलाकर ले जा रहा था उसी दौरान मोहम्मद नगर पंचायत के खरसेल मोड़ के समीप उनकी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वहीं पलट गया।
जिसके नीचे वह दबकर घायल और मूर्छित हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पौआखाली अस्पताल पहुंचाया गया। उधर मृतक के गांव वासियों में इस दुखद समाचार के पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसरा गया है इस घटना के बाद परिजनों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

























