ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा
शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में दर्जनों विवादित भूमि संबंधित मामले का निष्पादन किया गया ।
अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक शनिवार के तरह इस शनिवार को भी ठाकुरगंज, पाठामारी,एंव पौआखाली थाना क्षेत्र के एक दर्जन भूमि से संबंधित विवादित मामले के लेकर दोनों पक्षों को नोटिस के माध्यम से बुलाकर कागजात का जांच कर 9 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।
दो अति गंभीर मामले को दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा किया गया इस मौके पर अंचल अधिकारी संग ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकशुद अशर्फी,एस आई बिनय कुमार के साथ राजस्व कर्मचारी मोजूद थे।

























