मदरसातुल बनात गरीब नवाज टूपामारी की स्थिति दयनीय,सुविधाओं का अभाव

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के सुंदर बाड़ी पंचायत के मदरसातुल बनात गरीब नवाज टूपामारी अपनी बदहाली पे आंसू बहा रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिससे शिक्षक और बच्चों में एक भय बना रहता है। मदरसा में बच्चों के लिए पेय जल का भी सही व्यवस्था नहीं है।

मदरसा के सहायक शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि मदरसा का पुराना भवन जो काफी जर्जर हो चुका है उक्त भवन का एक हिस्सा ढहा गया है।उसमें अभी पठन-पाठन बंद है।

जबकि डेढ़ दशक पूर्व बना मदरसा का दूसरा भवन वह भी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।बारिश होने पर छत से पानी टपकता है जिससे पठन-पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।साथ ही भवन का प्लास्टर भी टूट कर गिरते रहता है। उन्होंने कहा मदरसा में वर्तमान में करीब 135 बच्चों का नामांकन है और हर सौ बच्चों की उपस्थिति रहती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई