अररिया:शिक्षिका शिवानी हत्याकांड का खुलासा,किसी अन्य शिक्षिका के बदले मारी गई शिवानी, साजिशकर्ता हुस्न आरा समेत तीन गिरफ्तार

SHARE:

शिक्षक की पत्नी ने रची थी शिक्षिका के हत्या की साजिश

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

गलती से हुई शिवानी की हत्या

अवैध संबंध के शक में शिक्षक की पत्नी ने रची हत्या की साजिश

अररिया/अरुण कुमार

बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है ।मालूम हो कि शिवानी की हत्या किसी शिक्षक ने नहीं बल्कि शिक्षक की पत्नी हुस्न आरा ने सिर्फ इस लिए करवा दिया क्योंकि उसे शक था कि उसके शिक्षक पति का किसी महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध है गौरतलब हो कि अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है।

घटना में शामिल दो शूटर के साथ साथ साजिश कर्ता एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी शिवानी की हत्या के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया था ।

जिसके बाद गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधकर्मी मो० मारूफ को गिरफ्तार किया गया।जिसने पूछताछ में अपराध की बात को स्वीकार किया ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारूफ की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त यामाहा की FZ बाईक एवं देशी कट्टा बरामद किया गया साथ ही दूसरे अभियुक्त मो० सोहैल को भी फारबिसगंज से गिरफ्तार किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में उसने हुस्न आरा का नाम बताया जिसने दोनों को सुपारी दी थी।उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता हुश्न आरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हुस्न आरा को अपने पति मो शाकिर पर नरपतगंज की एक महिला शिक्षिका से अवैध संबंध होने का संदेह था। इस कारण हुश्न आरा द्वारा राजा एवं छोटू के साथ मिलकर अपने पति के साथ अवैध संबंध रखने वाली महिला शिक्षिका को मारने हेतु साजिश रची गयी थी। राजा एवं छोटू के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए 03 लाख रूपये में मारूफ एवं सोहैल को सुपारी दी गयी।

जिसके बाद शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि साजिश के तहत् जिस महिला शिक्षिका की सुपारी दी गयी थी, वो महिला शिक्षिका उस दिन अवकाश में थी।

चिन्हित महिला शिक्षिका एवं मृत महिला शिक्षका दोनों का आने-जाने का मार्ग एक ही था तथा दोनों महिला स्कूटी का प्रयोग स्कूल आने-जाने के क्रम में करती थी। इस कारण अपराधियों के द्वारा शिक्षिका शिवानी वर्मा को चिन्हित शिक्षिका समझ कर गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी है। कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई