कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल के सीमा स्थित सतभीट्टा,सकोर और नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित फौजी कैंप का किसानों ने विरोध जताया है।इसे लेकर गुरुवार को किसानों ने जिला पदाधिकारी किशनगंज, एडीएम किशनगंज और भू-अर्जन पदाधिकारी किशनगंज को आवेदन दिया है।

पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में आसिफ अहमद, गुलाम मुस्तफा, इमरान आलम, अंजार आलम,मुमशाद आलम, मुजम्मिल हुसैन,सवीह अनवर, नाजिर आलम, मुनाजिर आलम,मंजर आलम, जूबेर आलम, आजाद हुसैन इत्यादि ने जिक्र किया गया है कि कोचाधामन अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, बहादुरगंज अंचल अंतर्गत नटुआ पाड़ा और सकोर मौजा अंतर्गत प्रस्तावित फौजी कैंप को लेकर ढाई सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इससे सैकड़ों किसान भूमिहीन हो जाएंगे। उक्त जमीन पर यहां के छोटे छोटे किसान फसल उगा कर अपना एवं अपने बाल बच्चों का भ्रमण पोषण करते हैं। कुछ लोगों का इसी भूखंड पर घर द्वार, ईदगाह और कब्रिस्तान है।यदि जमीन अधिग्रहण किया जाता है तो सैकड़ों किसानों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ऐसे में किसानों को पलायन करना पड़ेगा। किसानों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग किया कि जहां बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है वहां फौजी कैंप बनाया जाए।

























