कटिहार/प्रतिनिधि
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 कुशवाहा टोला में गुरुवार को एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी राजकुमार सिंह उर्फ राजू की पत्नी रिंकी देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
घरेलू विवाद बने तनाव का कारण स्थानीय लोगों के मुताबिक, रिंकी देवी का अपनी सास चन्द्रकला देवी और ससुर उपेन्द्र सिंह के साथ घरेलू मामलों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार की सुबह भी करीब 10 बजे किसी बात को लेकर फिर से बहस बढ़ गई। घटना के समय रिंकी देवी का पति राजकुमार सिंह पटना में रहकर काम करता है। इसलिए घर में केवल सास-ससुर ही उपस्थित थे।फांसी लगाकर हुई मौत।
आत्महत्या या कुछ और परिजनों का कहना है कि विवाद बढ़ने के बाद रिंकी देवी ने गुस्से में आकर नारियल की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन गांव के कई लोगों ने इस दावे पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या हो सकती है और इसमें सास व ससुर की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।
ससुर फरार, बढ़ी आशंका घटना के बाद मृतका का ससुर उपेन्द्र सिंह घर छोड़कर फरार हो गया है।जिसके कारण ग्रामीणों में शक और गहरा हो गया है तथा चर्चा का बाजार गर्म है।पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना के दरोगा छोटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का।फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है।और लोगों में भय व रोष दोनों का माहौल बना हुआ है।पुलिस ससुर के फरार होने को भी गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है तथा पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।

























