रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचे।दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।दोनो नेताओं के बीच एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली। पालम एयरपोर्ट से दोनों नेता एक ही कार में बैठ कर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
मालूम हो कि राष्ट्रपति पुतिन 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतज़ार है। भारत-रूस मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है ।मालूम हो कि दोनों नेता एक साथ रात्रि भोजन करेंगे और इस दौरान भी अहम मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई जा रही है।

























