किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर में बाइक चोरी की घटना बढ़ने लगी है।जिसमें तीन अलग अलग बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।सदर थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना घटित हुई है।पहली घटना में दिघलबैंक तुलसिया निवासी अशोक कुमार बनर्जी 1 दिसंबर को बैंक के कार्य के लिए किशनगंज आए हुए थे।
वे गांधी चौक एसबीआई परिसर में बाइक संख्या बीआर37एच6900 लगाकर बैंक के अंदर चले गए।वायस आए तो देखा की उनकी बाइक गायब थी।बाइक मालिक ने बुधवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है।दूसरी बाइक चोरी की घटना मारवाड़ी कॉलेज परिसर में घटी।पीड़ित चकला निवासी नजाम अख्तर ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
जिसमें बीआर 37 कियू 2083 नंबर की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है की वे अपनी पुत्री का नामांकन करवाने मारवाड़ी कॉलेज गए थे। कॉलेज परिसर के पास बाइक लगाया था और नामांकन को लेकर कॉलेज के अंदर चले गए। कॉलेज से बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली।
तीसरी घटना अधिवक्ता संघ भवन के पास घटी।जिसमें अलता निवासी मिसबाउल हक ने अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी बुधवार को सदर थाना में दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके भाई अधिवक्ता लिपिक है।रोज की तरह उनके भाई मंगलवार को हीरो होंडा स्प्लेंडर गाड़ी लेकर न्यायालय के कार्य से अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे।
बाइक को लाल गेट के पास लगाकर अपने कार्य के लिए अंदर चले गए।कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नही मिली। वहीं इससे पूर्व मंगलवार को भी सदर थाना में दो बाइक की चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।इधर बाइक चोरी की घटना से पुलिस भी हैरान है।
बाइक चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस चोरी की बाइक की बरामदगी में जुट गई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बाइक चोरी घटना को गंभीरता से लिया गया है। बाइक चोरी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

























