रणविजय /पौआखाली
पौआखाली एलआरपी चौक में नेशनल हाइवे 327 ई के उत्तरी छोर वाले सर्विस रोड ओवर फ्लाई के बिलकुल ही नजदीक वाले लाइन होटल के आसपास से लेकर पेटभरी शिव मंदिर चौक के बीच कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है. सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से की गिट्टियों के उखड़ जाने से छोटे छोटे गड्ढे बन बन गए हैं जिस वजह से साइकिल मोटरसाइकिल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा चालकों के सुरक्षित परिचालन में दिक्कत होने लगी है.
देखने से यह भी पता चलता है कि ओवर फ्लाई के अंतिम छोड़ के बाद कुछ हिस्से में सर्विस रोड में प्रिमिक्सिंग का कार्य भी नही कराया गया है और उन्हीं जगहों में सर्विस रोड कई जगह टूटने लगे हैं. राहगीरों के लिए यह सर्विस रोड समस्या खड़ी करने लगी है. क्षतिग्रस्त हिस्से में खासकर तिपहिया वाहनों के पलटने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है.
गौरतलब हैं कि फोरलेन के उत्तरी हिस्से में रेलवे स्टेशन है और रेलवे स्टेशन हो यह फिर जियापोखर कद्दूभिट्ठा की दिशा में जाने के लिए ठाकुरगंज की दिशा से आने वाले सभी बड़े और भारी भरकम मालवाहक ट्रकों का इसी सर्विस रोड होकर परिचालन होता हैं जिस वजह से भी सर्विस रोड पर भारी वाहनों के परिचालन का दवाब बना हुआ है. बहरहाल राहगीरों ने नेशनल हाइवे 327 ई के निर्माण कार्य में लगे एजेंसी से उक्त सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने की मांग की है.

























