बुनियाद केंद्र में संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर गरीबों के लिए है वरदान,निशुल्क सुविधाएं है उपलब्ध

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र आम लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं का केंद्र बनता जा रहा है। क्षेत्र के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।बुनियाद केंद्र में निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।

यहां संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर में लकवा, कमर दर्द, घुटनों की समस्या, गर्दन दर्द, नसों की कमजोरी, हड्डी टूटने के बाद की रिकवरी, स्पोर्ट्स इंजरी सहित कई बीमारियों का आधुनिक तरीके से उपचार किया जा रहा है।

बुनियाद केंद्र की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूरी बेगम ने बताया कि यहां इलेक्ट्रोथेरेपी, अल्ट्रासाउंड थेरेपी, ट्रैक्शन, स्पीच थेरेपी,एक्सरसाइज थेरेपी जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि बुनियाद केंद्र में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी तमाम योजनाएं संचालित है जिसका लाभ जरूरतमंद प्राप्त कर सकते है ।वही सेंटर में मौजूद वरीय भौतिक चिकित्सक मो नौशाद आलम ने बताया कि सेंटर में वृद्ध, दिव्यांगों के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है जो कि पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाती है

सबसे ज्यादा पड़ गई