हनुमान मंदिर में विशेष पूजा व भवन का आयोजन,प्रसाद का वितरण

SHARE:

राज कुमार/किशनगंज/पोठिया

मंगलवार को पोठिया प्रखंड सह अंचल परिसर में अवस्थित हनुमान मंदिर में सीओ मोहित राज की अगुवाई में विशेष पूजा और हवन हुआ। पूरा परिसर शांत और श्रद्धा से भरा रहा। पुरोहित भावेश झा ने विधि पूर्वक पूजा कराई। हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। ग्रामीणों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया।


सीओ मोहित राज ने कहा कि यह मंदिर पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। उन्होंने बताया कि हाल में मंदिर का रंग रोगन और मरम्मत कराई गई है। उनका कहना था कि साफ, सुरक्षित और पवित्र परिसर लोगों की श्रद्धा को और मजबूत करता है। उन्होंने सभी से मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की।
वही बीस सूत्री सदस्य संजय उपाध्याय ने कहा कि यह मंदिर लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। उनके अनुसार, यहां आने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने सीओ की पहल की सराहना की और कहा कि प्रशासन के सहयोग से परिसर अब और सुंदर दिखता है।


प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी राज कुमार नायक ने कहा कि मंदिर बहुत पुराना है और लोगों का विश्वास है कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि आज की पूजा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सबने हनुमान जी के चरण स्पर्श कर स्वास्थ्य और सुख की कामना की।


ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की देखरेख से मंदिर की चमक बढ़ी है। लोगों का मानना है कि पूजा और हवन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनता है। मंदिर समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में भी धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।


पूरे आयोजन में सीओ मोहित राज लगातार मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति और नेतृत्व को लोगों ने सकारात्मक कदम बताया। मंदिर परिसर में प्रखंड और अंचल के कर्मियों की भी अच्छी भागीदारी रही।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई