KishanganjNews:मटियारी कनकई नदी घाट पर चचरी पुल तैयार, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी कनकई नदी घाट पर बांस से निर्मित चचरी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। स्थानीय घाट ठेकेदार शेरूल आलम और कौशर आलम ने बताया कि इस बार पुल को पहले की तुलना में अधिक बड़ा, मजबूत और संतुलित बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों की आवागमन समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

पुल के चौड़ा और स्थिर होने के कारण अब चारपहिया वाहनों और दोपहिया बाइकों की आवाजाही सुगमता से हो सकेगी, जो इस मार्ग पर यात्रा को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और व्यावहारिक बनाता है। पंचायत के ग्रामीणों के अनुसार यह पुल उनके लिए जीवनरेखा जैसा है।

अब तक नदी पार करने के लिए उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे एक घंटे का सफर तय करने में काफी समय और संसाधन खर्च होते थे। नए चचरी पुल के बन जाने से यह दूरी कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकेगी, जिससे दैनिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और बाजार से संपर्क में उल्लेखनीय तेजी आएगी। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में लगाई गई मेहनत और सामुदायिक प्रयास की भी सराहना की।

बरसात के समय यह क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित होता है। नदी के जलस्तर बढ़ने पर लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता था, जो जोखिम और असुविधा दोनों का कारण बनता था। ऐसे मौसम में यह चचरी पुल ग्रामीणों के लिए विशेष राहत प्रदान करेगा, हालांकि भारी वर्षा में पुल के संरक्षण और समय-समय पर रखरखाव की आवश्यकता भी बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि पुल के निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और आवागमन की बाधाएं काफी हद तक समाप्त होंगी। समुदाय के लिए यह चचरी पुल केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि विकास और सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई