एसएसबी 12वीं बटालियन द्वारा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ भारत–नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी कैंप पैकटोला की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर यशवंत कुमार, शिक्षक विजय प्रकाश, शिक्षिका रानी तिवारी तथा प्राथमिक विद्यालय पैकटोला के बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। रैली में बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

वे हाथों में बैनर और तख्तियां लिए विभिन्न संदेशों के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एसएसबी द्वारा सीमावर्ती इलाकों में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सहभागिता सुरक्षा और सामाजिक विकास, दोनों के लिए आवश्यक है।


रैली के दौरान बच्चों और एसएसबी जवानों ने “सार्वजनिक संपत्ति हमारी जिम्मेदारी”, “यातायात नियमों का पालन करें”, “स्वच्छता ही सेवा है”, “पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारे लगाकर पूरे क्षेत्र का माहौल जागरूकता से भर दिया। राहगीरों और ग्रामीणों ने भी रैली को सराहा और बच्चों की पहल की प्रशंसा की।


स्थानीय शिक्षकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करते हैं। वहीं ग्रामीणों ने एसएसबी की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि रैली के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर एक सकारात्मक संदेश पूरे क्षेत्र में पहुंचा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई