युवा खेल मंत्रालय द्वारा सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर पदयात्रा का किया गया आयोजन

SHARE:

24 नवंबर को अररिया में पदयात्रा का आयोजन

युवाओं में राष्ट्रीय गौरव को जगाना है पदयात्रा का उद्देश्य- सांसद

आम जनमानस में एकता का संदेश देगी पदयात्रा- सांसद

अररिया/अरुण कुमार

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत द्वारा सरदार @150 पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण तक के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुझे खुशी है कि अररिया में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांसद ने कहा कि यह भारत सरकार और MY Bharat की पहल है, जो भारतीय एकता व अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है।

सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला युवा अधिकारी ने कहां हमलोगों का युवा अधिकारी ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य समाज में समरसता सौहार्द और एकता कायम करने के लिए पदयात्रा का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर किया गया।
अररिया जिले में पदयात्रा का आयोजन अररिया कालेज से +2 राजकीय उच्च विद्यालय, अररिया(चांदनी चौक) तक किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह जी, जिला अधिकारी श्री अनिल कुमार जी, अररिया के पुलिस कप्तान श्री अंजनी कुमार जी, एसएससी कमांडेंट श्री महेन्द्र प्रताप जी, नरपतगंज विधायक श्रीमती देवंती यादव जी, जिला युवा अधिकारी श्रीमती अंजाम कुमार जी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश जी चयन समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण साह जी,
भाजपा जिला महामंत्री आकाश राज मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक नृपेन कुमार सिंह, सत्यम कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार पासवान, पप्पू कुमार पासवान, प्रवीण कुमार साह आदि अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामदयाल पासवान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिव्यमुर्ती जी, जिला मंत्री श्रीमती कनक लता झा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती चांदनी सिंह, के साथ जिले के तमान अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई