फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज रामपुर ओवरब्रिज के पास रानीगंज रोड में टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के अधिकृत मुख्य शोरूम एसएन टीवीएस का सोमवार को भव्य समारोह आयोजित कर शुभारंभ किया गया।बनारस से आए विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शोरूम का उद्घाटन कंपनी के सेल्स एरिया मैनेजर शीतांशु वर्मा,एरिया सर्विस मैनेजर राघवेन्द्र वत्स,डीलर डेवलपमेंट हेड संजय वर्मा,सेल्स टेरिटरी मैनेजर सुलभ मिश्रा,सर्विस टेरिटरी मैनेजर रिद्धि, ईवी सेल्स टेरिटरी मैनेजर हसीफ खान,भाजपा नेता एवं संस्थान के मालिक नागेन्द्र नारायण ठाकुर,निदेशक कुणाल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर मौजूद स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास सहित कंपनी के अधिकारियों को मधुबनी पेंटिंग के बने शॉल और पाग पहनाकर स्वागत किया गया।
गीत संगीत कार्यक्रम के बीच हुए उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शोरूम के निदेशक कुणाल कुमार ने बताया कि सुपौल के बाद सुनयना नागेन्द्र मोबाटिबली प्राइवेट लिमिटेड ने अररिया जिला में व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखा है।जिसके तहत पूरी तरह से टीवीएस की बाइक बिक्री के साथ नए सीआई स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटेड वर्कशॉप और सेल्स स्पेयर्स पार्ट काउंटर उपलब्ध है। जहां से ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट करना कम्पनी का मुख्य उद्देश्य है।टीवीएस की बाइक,स्कूटी के साथ इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन उपलब्ध बिक्री के लिए है।शुभारंभ के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष उपहार योजना के तहत हेलमेट और ट्रॉली बैग उपहारस्वरूप दिया जाएगा।
मौके पर पूर्व विधायक मायानन्द ठाकुर,भाजपा नेता शम्भू प्रसाद साह,शंकर ठाकुर,समरेंद्र भारद्वाज,अनिल ठाकुर,प्रो.गणेश ठाकुर,राजद नेता वाहिद अंसारी,प्रिंस कुमार,मनीष पांडेय,राजेश कुमार गुड्डा,भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,पवन सिंह,राहुल सिंह,अमित कुमार,श्री कुमार ठाकुर,राकेश कुमार सिंह,भोला प्रसाद,राहुल ठाकुर,प्रवीण कुमार,राजेश पांडेय,अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।




























