किशनगंज में पुलिस  ने 1143 ली० विदेशी शराब किया  बरामद, 2 मोबाईल एवं 1 पिकअप को जप्त किया गया

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर जिले में  शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच/चेकिंग की जा रही है, इसी क्रम में सोमवार  को पाठामारी थाना थाना को गुप्त सूचना मिली की प० बंगाल की ओर से एक पिकअप रजि० नं०- BRO1GF9257 में विदेशी शराब लोड कर पाठामारी से होकर वैशाली जाने वाली है। 

पाठामारी थाना के द्वारा हाईवे के निकट अमलझारी के पास दुकान के सामने विपरीत दिशा में वाहन जाँच किया जा रहा था।इसी दौरान एक पिकअप वाहन की जांच की गई तो कुल 1143 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान पवन कुमार उम्र-22 वर्ष, पे० राम नारायण राय, सा०-खीरा चक कुशहर, थाना-महुआ, जिला-वैशाली के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत पाठामारी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।

छापामारी दल में शामिल सदस्यः-

पुलिस निरीक्षक पंकज पंथ,थाना अध्यक्ष सोना कुमार , विजय कुमार राम, त्रिपुरारी शरण, चालक सिपाही पीतांबर कुमार शामिल थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई