किशनगंज में पुलिस ने स्मैक के साथ  एक महिला को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा सोमवार की शाम को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने बस स्टैंड के पास छापेमारी कर 22 पुड़िया स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला गीता देवी खगड़ा पासवान टोला की रहने वाली बताई जाती है।

पुलिस की टीम ने महिला के पास से 8 हजार 498 रुपए नगदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।मामले में महिला सहित चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है रआरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामले में पुलिस की टीम सोमवार की शाम को बस स्टैंड के पास पहुंची थी।

जहां उक्त महिला को पकड़कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान महिला के पास से स्मैक जैसे मादक पदार्थ का पुड़िया बरामद किया गया। वहीं नामजद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी कर रही है। वहीं महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम के द्वारा कई अन्य स्थानों में भी छापेमारी की गई।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया की स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई