टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को नशा-मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी शशि कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंचल अधिकारी शशि कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को नशामुक्त रहने तथा समाज को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए आवश्यक है कि हर नागरिक नशामुक्त रहने का संकल्प ले, तभी इस अभियान का व्यापक असर समाज में दिखाई देगा।
उन्होंने नशा-मुक्त भारत बनाने को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत सदैव व्यक्ति स्वयं से करता है।उन्होंने युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और देश के विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि युवा पीढ़ी नशा-मुक्त रहेगी तो समाज स्वाभाविक रूप से प्रगति की ओर बढ़ेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नशे से दूरी बनाकर दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशामुक्त रहेंगे और समाज में नशा-विरोधी संदेश को फैलाने के लिए सक्रिय योगदान देंगे। साथ ही सभी ने मिलकर यह प्रण लिया कि किशनगंज जिला और बिहार राज्य को नशा-मुक्त बनाने में हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। नशा-मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना, समाज में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ, सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है। इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ते हुए समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।






























