राहुल गांधी के बयान पर बवाल,अमित शाह ने कहा बिहार चुनाव में उठाना पड़ेगा राहुल को इसका खामियाजा,राहुल ने वाट्सअप चैनल से हटाया अपना पोस्ट 

SHARE:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है।राहुल गांधी के बयान के बाद NDA के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक बताया है।उसक्रम में अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी, मोदी जी का विरोध करते-करते छठी मैया का अपमान कर बैठे हैं।उन्होंने कहा कि पूरे देश में छठ पर्व के दिन लोग छठी मैया से प्रार्थना करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं।

श्री शाह ने कहा कि अगर मोदी जी छठ पर्व का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी को वह नौटंकी दिखती है, तो राहुल गांधी ने मोदी जी का अपमान नहीं किया है, उन्होंने छठी मैया के भक्तों, पूर्वांचलियों का अपमान किया है और बिहार चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।मालूम हो कि राहुल गांधी ने कहा था कि वोट के लिए नरेंद्र मोदी मंच पर डांस भी कर सकते है साथ ही उन्होंने छठ पूजा को ड्रामा बताया था ।

वही राहुल गांधी के बयान के बाद मचे हंगामे के बाद राहुल गांधी ने अपने वॉट्सएप चैनल से दोनों ही पोस्ट को हटा दिया है।वही अमित शाह ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए,और सोनिया जी की इच्छा है कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बन जाए।उन्होंने कहा कि मैं दोनों से कहना चाहता हूं, बिहार और दिल्ली, दोनों जगह खाली नहीं हैं।

दिल्ली में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश जी हैं… दोनों जगह कोई जगह नहीं है।और बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई