असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने का खेला दाव,कहा जब तक हमारा मुख्यमंत्री नहीं बनता चुप नहीं बैठेंगे

SHARE:

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए बताया निकम्मा

जनसभा को संबोधित करते हुए नारे तकबीर का लगवाया धार्मिक नारा

तीन तलाक,वक्फ कानून,सामान नागरिक संहिता,घुसपैठ को लेकर नितीश मोदी पर भड़के

किशनगंज /राजेश दुबे

जिसने हमारी मस्जिद को छिनने का कानून बनाया हम उसको शिकस्त देंगे। उक्त बाते AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अमौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के कही है।।असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे ।

जहां उन्होंने कहा कि क्या आप लोग उस पार्टी को वोट देंगे जिसने हमारी मस्जिदों , खानकाह और इमामबाड़ों को छिनने के लिए वक्फ कानून बनाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और भाजपा की सरकार ने धारा 25 और 26 जिसने हमें धार्मिक आजादी प्रदान किया है उसका उल्लंघन करते हुए वक्फ कानून को बनाया है।

असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके और उन्होंने उपस्थित जनसमूह से वक्फ कानून का विरोध करने के लिए अपने मोबाइल की लाइट को जलाने की अपील की।असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हिंदुओं का भी धार्मिक बोर्ड है वहां पर कोई गैर हिन्दू सदस्य नहीं बन सकता तो कैसे बिहार के वक्फ बोर्ड में एक गैर मुस्लिम को सदस्य बनाया जाएगा ।

उन्होंने आगे कहा कि यह तमाम साजिश इस लिए की गई ताकि हमारी मस्जिदों को छीना जा सके।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उपस्थित जनसमूह से नारे तकबीर का धार्मिक नारा भी लगवाया।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अगर कमजोर हुई तो इनके हौसले बढ़ जाएंगे ।

असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए कहा कि संविधान के विरुद्ध जो कानून बनाएगा हम उसे नहीं मानेंगे।उन्होंने कहा कि आप जो हरा झंडा लगाते है क्या आप चाहते है कि कोई उसे रोक दे । असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता का भी जिक्र किया और कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया गया है जिसमें कहा गया है कि जब तक सरकार अनुमति नहीं देगी तब तक निकाह नहीं कर सकते।

असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके और कहा कि में तुफान आने से पहले में आपको जागरूक कर रहा हु ।उन्होंने भीड़ से वक्फ कानून के खिलाफ वोट करने की अपील की और कहा कि यही नीतीश और मोदी सीमांचल के लोगो को घुसपैठी बता रहे है ।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से बंगला बोलने वालों को बांग्लादेशी बोल कर मुर्शिदाबाद में फेंक दिया गया।उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल मुझे सीमांचल और बिहार आने से नहीं रोक सकता ।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक का कानून क्या सिर्फ एक समुदाय पर लागू होना चाहिए लेकिन सिर्फ एक समुदाय पर लागू कर दिया गया ।असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा अगर उप मुख्यमंत्री बनेगा तो क्या अब्दुल्ला का बेटा उप मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।उन्होंने कहा कि ये लड़ाई मुख्यमंत्री बनाने की है और अब असदुद्दीन ओवैसी उप मुख्यमंत्री पर राजी नहीं होगा ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होगा और सीमांचल का बेटा होगा ।ओवैसी ने आगे कहा कि सीमांचल के साथ इंसाफ तभी होगा जब यहां का बेटा पटना में बैठ कर बोलेगा कि अब बोल सीमांचल का इंसाफ तुम्हे करना है ।असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश और मोदी एवं दूसरी तरफ 30 साल के निकम्मे साहब दोनों ही अख्तरुल ईमान के खिलाफ लड़ रहे है इसीलिए आप से अपील है कि उन्हें वोट देकर विजयी बनाए ताकि वो आपकी समस्याओं का निराकरण मजबूती से कर सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई