प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छपरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

SHARE:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।मालूम हो कि 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा जिसे लेकर तमाम दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत को झोंक दिया है।

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा होगा। छपरा के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे को लेकर X पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं।

उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई