किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय – नाश्ते की दुकान चलाने वाले पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।मामले में पीड़ित व्यक्ति रोलबाग निवासी कमलेश साह के बयान पर सदर थाना में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दुकानदार पर 2300 रुपए नगदी,चांदी का चेन व घड़ी लेने का भी आरोप लगाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 अक्टूबर को पीड़ित व्यक्ति
रोलबाग निवासी कमलेश कुमार साह अपनी पत्नी का इलाज करवाने एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया था। पीड़ित अस्पताल के बाहर एक दुकान में पानी लेने गया।
बोतल का पानी प्रिंट मूल्य से ज्यादा मांगने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।इसी बात को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने दुकान चलाने वाले कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राथमिकी इमरान,आलम ,अरमान,शौकत,फारुक व शाहिद के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है।





























