किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम चेक पोस्ट के पास सोमवार को पुलिस ने एक ई – रिक्शा से लाया जा रहा 68.10 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ व 500 एमएल देशी चूलाई शराब बरामद किया है।जप्त मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया व्यक्ति ओमप्रकाश दास तेघरीया कुम्हरार बस्ती का थाने वाला है।
कार्रवाई एफएसटी टीम के द्वारा की गई।मामले में पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
एफएसटी टीम सोमवार को उक्त चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चला रही थी।तभी बंगाल की ओर से आ रही एक ई – रिक्शा चेक पोस्ट से गुजर रही थी। ई – रिक्शा चालक को रुकने को इशारा किया गया।लेकिन ई – रिक्शा चालक वाहन को तीव्र गति से दौड़ने लगा। टीम को आशंका हुई और चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। ई – रिक्शा को रुकवा कर जांच की गई तो ई – रिक्शा से 11 पुड़िया गांजा जैसा मादक पदार्थ जिसकी वजन 68. 10 बताई गई।
साथ ही 500 एमएल देशी चूलाई शराब बरामद किया गया। पूछताछ करने पर पकड़ा गया आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस यह पता लगा रही है की मादक पदार्थ को किसके पास से लाया जा रहा था।
किसके पास में इसकी डिलेवरी दी जाने वाली थी। पुलिस की जांच के बाद ही आगे खुलासा हो पाएगा।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




























