निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विधानसभा सभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। मंगलवार को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में किशनगंज सदर थाना की पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे।जिसमें लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी। साथ ही भ्रामक खबरों व अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की जा रही थी।

फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया।साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई।एसपी सागर कुमार ने बताया कि जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कमानियों को चिन्हित स्थलों में तैनात किया जा रहा है।अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व पुलिस के जवानों के साथ एरिया में फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की जा रही है।

एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से हर संभव प्रक्रिया की जा रही है।इसी के तहत जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।लोगों ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है।

साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व मतदान करने की अपील की गई ।साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई। जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

वहीं मंगलवार को अन्य थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान में शामिल होने की अपील की गई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई