Aimim नेता जफर असलम ने कार्यकर्ताओं संग पार्टी से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का किया पुतला दहन।जफर ने टिकट के नाम पर उगाही का लगाया आरोप

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

किशनगंज में Aimim पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन और इस्तीफे का सिलसिला जारी है। मजलिस पार्टी के कोचाधामन विधानसभा से उम्मीदवार जफर असलम ने टिकट नहीं मिलने के बाद अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

रविवार शाम को उन्होंने कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के भट्टा चौक और टेना-दाती चौक में अख्तरूल ईमान और अन्य AIMIM नेताओं का पुतला दहन करके जमकर नारेबाजी किए है। जहां पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

जफर असलम ने बताया कि अब मैं इस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। मैने इस पार्टी के लिए मेहनत 2015 से किया है। सबसे बड़ी वजह यह है कि यह पार्टी “अपनी पार्टी अपनी वोट” का जो नारा है ये सभी खोखली है। यह पार्टी सिर्फ मुस्लिम कयादत की बात करती है, लेकिन सच तो यह कि यह चुनाव में इसमें बहुत ज्यादा खेल होता है।गौरतलब हो कि कोचाधामन विधान सभा सीट से राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सरवर आलम को पार्टी ने टिकट दिया है।

उन्होंने कहा कि Aimim के 3-4 लोग है जो उगाही कर रहे है। आदिल हसन हमारे बीच रहते नहीं है मगर चुनाव में आकर सीमांचल में डेरा डाले हुए रहते है। ये सभी बहुत बड़े सौदागर है। उन्होंने कहा, लोगो का इस पार्टी में दोहन हो रहा है। सभी पुराने कार्यकर्ता को नजरअंदाज किया जा रहा है। मैं पिछले 10 सालों से हूं मगर मुझे टिकट न देकर नए ज्वाइन होने वाले को दिया गया।

उन्होंने कहा, अख्तरूल ईमान आपने तो हमलोगों से शपथ ले लिया मगर आपलोग ये हलफ लेकर बोल सकते है कि मैने जिसे भी टिकट दिया है उससे मैने कोई पैसे का कारोबार नहीं किया है। Aimim पार्टी पूरी गंदगी से भरी हुई पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, अख्तरूल ईमान से ज्यादा झूठा और गद्दार धरती पर नहीं है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई