प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में लक्ष्मी द्वार का किया गया उद्घाटन
किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के लाइन स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में इस बार भी काली पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।इस बार काली पूजा को लेकर मंदिर का मुख्य केंद्र मंदिर के प्रवेश द्वार में बना भव्य लक्ष्मी द्वार होगा।जिसका उद्घाटन रविवार को राधा देवी अग्रवाल व अनीता अग्रवाल के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी ने मुख्य द्वार पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।पिछले एक माह से राजस्थान के कारीगरों द्वारा द्वार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।निर्माण कार्य भी मंदिर कमिटी के सचिव शुभजीत शेखर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से मां काली की पूजा होग।मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। रविवार को माता की प्रतिमा को ओदरा स्थित डोक नदी में प्रवाहित किया गया है। सोमवार को नई प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाएगी।
