किशनगंज में दीपावली व काली पूजा में सुरक्षा को लेकर जिले के 180 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल हुए तैनात

SHARE:

समाहरणालय परिसर में स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित

किशनगंज/प्रतिनिधि


दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।सुरक्षा को लेकर चिन्हित पूजा पंडालों व चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किशनगंज शहर सहित जिले के सभी प्रखंडो में कुल 180 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिसमें किशनगज शहर में 40 से ज्यादा स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। एसपी ने जिलेवासियों से आपसी सदभाव के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की है।पर्व को सभी मिल जुलकर मनाएं।आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06456/225152है।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

एसपी सागर कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई