पटना: टिकट वितरण को लेकर राजद नेता और पूर्व उम्मीदवार मदन शाह ने रविवार को लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर पहुंचकर कपड़ा फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में टिकट बंटवारे में अनदेखी की जा रही है।
मदन शाह ने पत्रकारों से कहा,तेजस्वी यादव की सरकार कभी नहीं बनेगी। तेजस्वी बहुत घमंडी हैं, लोगों से मिलते तक नहीं। टिकट बांटने का काम संजय यादव कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं — उन्होंने वादा किया था कि मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि 2020 में लालू यादव ने उन्हें रांची बुलाकर तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वेक्षण करवाया था और आश्वासन दिया था कि उन्हें मधुबन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाएगा। शाह ने कहा, “तेजस्वी जी और लालू जी दोनों ने मुझे बुलाया था और टिकट देने का वादा किया था। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ। मैं गरीब आदमी हूँ, मैंने अपनी ज़मीन तक पार्टी के लिए बेच दी।
मदन शाह के इस विरोध से राजद में टिकट वितरण को लेकर उठ रहे असंतोष के सुर और तेज हो गए हैं।उनके विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओ ने राजद पर गंभीर सवाल उठाए है
