किशनगंज /प्रतिनिधि
AIMIM पार्टी ने किशनगंज विधान सभा सीट से अधिवक्ता शम्स आगाज को उम्मीदवार बनाया है।जिसके बाद उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
शम्स आगाज सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।वही शम्स आगाज को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज नसर जो कि खुद भी चुनाव लड़ने वाले थे उन्होंने शम्स आगाज को अपना समर्थन दे दिया है एवं चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
इस मौके पर शम्स आगाज ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताने के साथ साथ इम्तियाज नसर का भी आभार प्रकट किया ।
उन्होंने कहा कि हम दोनों की सोच मिलती है और इसी वजह से इम्तियाज नसर उन्हें समर्थन दे रहे हैं।जबकि इम्तियाज नसर ने कहा कि एक युवा नेता को AIMIM ने टिकट दिया है यह बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि हम लोग मिल कर चुनाव लड़ेंगे ।इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 11