टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजित — लक्ष्मी पूजा व छठ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का लिया गया संकल्प।

SHARE:

टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

आगामी लक्ष्मी पूजा एवं छठ पर्व को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, एसआई विकास कुमार, विभिन्न जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने से बचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, जलस्तर की स्थिति और बैरिकेडिंग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि पर्व से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सभी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पर्व शांति, सौहार्द और एकता के वातावरण में मनाया जाएगा। प्रशासन ने पूजा समितियों से ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और समय-सीमा का पालन करने का आग्रह किया। बैठक का निष्कर्ष यह रहा कि पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनता मिलकर पर्व को सफल बनाएंगे तथा क्षेत्र में सद्भावना और भाईचारे का संदेश प्रसारित करेंगे, जिससे त्योहार सभी समुदायों के लिए सुरक्षित और आनंददायक बन सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई