भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित,विधान सभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति 

SHARE:

पटना:शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल जी ने संबोधित किया। पंचायत एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधि लोकतंत्र के बहुत बड़े स्तंभ हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण समर्थन से जीत दिलाने की बात कही गई। 

साथ ही, आगामी दिनांक 22 अक्टूबर को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में बड़ी संख्या में मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे। आगामी प्रस्तावित बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव जिताने की रणनीति बनाई जायेगी। 

इस बैठक में बिहार वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार, पंचायती राज के प्रदेश संयोजक मुकेश कुमार नन्दन, सह संयोजक प्रिंस कुमार राजु, डॉ. मंटू गुप्ता, सुनील सिंह, संजय राय, वार्ड सदस्य संघ के सारण जिला अध्यक्ष मुन्नी देवी, रवि यादव, राम किशोर, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, आमोद सिंह, नागेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, मुन्ना पासवान, कृष्णा राय के साथ प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई