ठाकुरगंज/किशनगंज /मो मुर्तुजा
बुधवार को एस एस बी के ठाकुरगंज मुख्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब हो की 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सशस्त्र ठाकुरगंज द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान –17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ्य शिविर चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बलकर्मियों, संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चो की स्वस्थ्य जांच और नेत्र जांच किया गया |
एम. ब्रोजेन सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशानिर्देनुसार स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बलकर्मियों, एवं संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चो को स्वस्थ्य जांच और नेत्र जांच किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थिति कुल -56 बलकर्मियों, संदीक्षा सदस्यों एवं उनके बच्चो को स्वस्थ्य जांच और नेत्र जांच किया गया |
वहीं उक्त शिविर में स्वास्थ जांच के लिए उपस्थित डॉ० अखलाकुर्रहमान(CMO डा शालिनी कुमारी i नेत्र विशेषज्ञ PHC ठाकुरगंज,कर रहें थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवम वाहिनी चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया ।
