नेशनल ह्यूमन राइट्स एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा किया गया सम्मानित

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

नेशनल ह्यूमन राइट्स एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में पटना स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के रुहीया गांव निवासी संजीव कुमार ठाकुर को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नेशनल ह्यूमन राइट्स एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा संजीव कुमार ठाकुर को सक्रिय सदस्य प्रतिनियुक्त किया है।

संजीव कुमार ठाकुर को सक्रिय सदस्य प्रतिनियुक्त किए जाने पर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर पूर्व प्रमुख सादिक अंजुम राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी,उप मुखिया तनवीर आलम, पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, सेवानिवृत्त फौजी गुफरान आलम, डॉ नागराज शर्मा, शकील अख्तर, आशीष कुमार कर्ण, प्रदीप कुमार दास, राहुल शर्मा, मास्टर अजमल हुसैन, विजय कुमार सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, श्रवण कुमार सिंह इत्यादि ने बधाई दी है। इस संदर्भ में संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि मानव अधिकारों की सूरक्षा, अपराध के खिलाफ जागरूकता, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय और सामानता पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई