किशनगंज/प्रतिनिधि
कलश स्थापना के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो गया हैं।नवरात्र को लेकर किशनगंज के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है।
वही नगर परिषद के द्वारा भी पूजा पंडालों में साफ सफाई को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।उसी क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने रूईधासा पूजा मंडप में पहुंचे और साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि दुर्गापूजा सनातन धर्मावलंबियों के लिए खास पर्व है और पूजा मंडप में पहुंचने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो इसे लेकर नगर परिषद पूरी तरह तैयार है और शहर में कही गन्दगी नहीं रहेगी।इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज,कुंदन सिंह,सुशील झा,मुकेश ओझा, नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 56






























