कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के पुरानी हाट बरबट्टा में आगामी 27 सितंबर को राजद की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जन सभा का आयोजन होगा।इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।इसे लेकर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने स्थल का जायजा लिया।
इस संदर्भ में इम्तियाज असफी ने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया जाएगा।
इस मौके पर कठामठा पंचायत के सरपंच अय्यूब आलम,राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अकबर अली,डॉ रंजन कुमार, फिरोज आलम, मुर्शीद आलम,सायम प्रवेज, दिलीप कुमार, नरेंद्र कुमार,जाकीर आलम,मु अब्दुल्ला,मु कलाम,लटानू, अर्जून लाल, नीतीश कुमार, पांडव कुमार, अदनान कौसर आदि मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 51






























