किशनगंज :जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर FIR दर्ज

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि


एसडीएम के निर्देश पर सदर थाना में दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा 4 सितंबर को शहर में दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता की उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया।

जिसमें विक्रेता के भंडार में खाद्यान्न की मात्रा शून्य पायी गयी। एसडीएम अनिकेत कुमार के निर्देश पर सदर थाना में दोनों डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। हालांकि निरीक्षण के बाद दोनों डीलरों को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया था।


प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदा कुमारी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई