किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित तालवाड़ी चौक के पास छापेमारी कर एक युवक को 2.16 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान मो. गुड्डू आलम, उम्र 23 वर्ष, पिता मो. पसीर, ग्राम कुशियारबाड़ी थाना पहाड़कट्टा जिला किशनगंज के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान एसआई शिव पूजन सिंह और पुलिस बल मौजूद रहे। इस संबंध में कांड दर्ज कर पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
क्षेत्र में लंबे समय से नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। स्मैक के सेवन से युवाओं का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है। कई मामलों में नशे की लत से अपराध की प्रवृत्ति भी बढ़ जाती है।
पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज और युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमारी प्राथमिकता है कि इसे जड़ से खत्म किया जाए। किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और उनकी टीम की तत्परता और साहसिक कदम की सराहना की है।






























