किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका राधा का शव उसके खगड़ा स्थित मायके में पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगें।मामले में महिला राधा देवी के पति पर अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगा था।

घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है।इसी दिन मृतका राधा देवी 29 वर्ष को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में पीड़िता का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था।उस समय पुलिस पीड़िता का फर्द बयान लेने में जुटी हुई थी।हालांकि पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल थी।जिस कारण पुलिस को फर्द बयान लेने में मुश्किल हुई थी।बताया जाता है की मृतक महिला राधा का पति हाल ही में दूसरे शहर से लौटा था।

दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।मृतक महिला की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी के पति ने नशे की हालत में बेटी को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मृतक महिला राधा की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत कमरे की कुंडी खोली और आग बुझाई थी।

महिला को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां से उसे पूर्णिया रेफर किया गया था। पूर्णिया से उसे वापस किशनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मृतक महिला के पति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।

Leave a comment

किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!