बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 54 शिक्षकों का चयन कर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मानित शिक्षकों की सूची में मध्य विद्यालय लोहागाड़ा बहादुरगंज के शिक्षक मो मज़हरुल हक का नाम भी शामिल है। वे लंबे समय से विद्यार्थियों की पढ़ाई को रोचक और उपयोगी बनाने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग करते रहे हैं। उनके प्रयासों से विद्यालय के छात्रों में न केवल पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी है, बल्कि शिक्षा का स्तर भी उल्लेखनीय रूप से सुधरा है।

मो. मज़हरुल हक को यह सम्मान मिलने पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।

शिक्षा विभाग का मानना है कि ऐसे पुरस्कार शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं और विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता को ऊँचाई पर ले जाने में सहायक होते हैं।

Leave a comment

बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानित

error: Content is protected !!