टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है। इस अभियान में 75 बोरी कद्दू के बीज, दो ट्रैक्टर और दो महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप वैन को जब्त किया गया, साथ ही छह तस्करी के आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
एसएसबी के पार्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में की गई। सूचना मिली थी कि नेपाल के देवीगंज से भारी मात्रा में कद्दू का बीज भरत के रास्ते किशनगंज ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने लालपानी खनियाबाद सीमा सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की ।
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा अन्य जवान उत्तम कुमार मंडल, गौतम दास, धर्मेंद्र कुमार पांडे, राकेश कुमार, श्री प्रसाद मंडल, नितिन कुमार, मिलन राज खोवा, बिल्ला रमेश तथा फतेहपुर थाना अध्यक्ष सृष्टि कुमारी एवं उमाशंकर यादव सक्रिय रूप से शामिल थे।
पार्टी इनचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि यह खेप नेपाल के देवीगंज से टेढ़ागाछ होते हुए किशनगंज की ओर ले जाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी पर लगाम कसने के लिए एसएसबी द्वारा लगातार सीमा गश्ती अभियान चलाया जा रहा है और तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए भारी मात्रा में कद्दू का बीज एवं चायनीज सेब के साथ दो पिकअप वाहन जब्त किए गए थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तस्करी के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। इतनी भारी मात्रा में कद्दू के बीजों का पकड़े जाने से क्षेत्र में लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है l