टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कटावरोधी कार्यों का विधायक अंजार नईमी ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हो रहे कटावरोधी कार्यों का जायजा लेने शनिवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक अंजार नईमी सुहिया गाँव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और कटावग्रस्त स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में विधायक ने मौके पर मौजूद मुंशी एवं जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कटावरोधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि बाढ़ की संभावित स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।

कटाव से प्रभावित परिवारों की चिंता को देखते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।स्थानीय ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें तटबंध की मजबूती, पुनर्वास की व्यवस्था और राहत सामग्री की मांग प्रमुख रूप से शामिल थीं।

विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मौके पर भाई आदिल राजा, अरविंद कुमार यादव, अनिरुद्ध प्रसाद शाह,
सरपंच कैलाश बोसाक, गुलाम सरवर,मंसूद आलम, खलील अंसारी, निजामुद्दीन, शंभू सहनी, गोविंद कुमार, महेंद्र प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, बबलू अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कटावरोधी कार्यों का विधायक अंजार नईमी ने लिया जायजा

error: Content is protected !!