किशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप में औपचारिक मान्यता प्रदान कर दी गई है।
यह मान्यता न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे अब स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा सेवाओं में जाने के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक, शारीरिक और नैतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। सैनिक स्कूल के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर छात्रों के भीतर अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति और चरित्र निर्माण जैसे गुणों का विकास करेगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि विद्यालय आने वाले समय में सैनिक स्कूलों की उच्चतम परंपराओं का पालन करते हुए छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हम अपने विद्यार्थियों को देश की सेवा हेतु तैयार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। यह मान्यता हमें और अधिक उत्तरदायित्वपूर्ण तथा समर्पित कार्य करने की प्रेरणा देती है।”
इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन कर शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाइयाँ दी गई। समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यालय को शुभकामनाएँ दीं।
सैनिक स्कूल की मान्यता पर हर्ष !
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज को जैसे ही भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से सैनिक स्कूल बनने का समाचार ई मेल द्वारा प्राप्त हुआ वैसे ही समस्त विद्यालय परिवार हर्षातिरेक से झूम उठा। सूचना पाते ही विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामना संदेश सम्प्रेषित किया। उन्होनें इस कार्य के लिए समस्त समिति सदस्यों सहित प्राचार्य श्री नागेन्द्र कुमार तिवारी एवं आचार्य बन्धु भगिनी को दिल से धन्यवाद दिया तथा कहा कि इससे किशनगंज का मान-सम्मान बढ़ेगा, साथ ही जिलावासी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
सीमांचल का गौरव बना, विद्या मंदिर !
किशनगंज के मान हेतु, विद्या मंदिर था बेकरार। स्वप्न साकार हुआ, मिला सैनिक स्कूल का उपहार ।।
विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द चन्द्र महंत ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनगंज को सैनिक स्कूल संगठन से मान्यता प्राप्ति पर हर्ष प्रकट करते हुए उत्तरपूर्व क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री श्री ख्याली राम जी, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव, श्री रामलाल जी, शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुशवाहा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल जी तथा प्राचार्य श्री नागेन्द्र कुमार तिवारी सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।
सैनिक विद्यालय बना विद्या मंदिर !
किशनगंज का मान बढ़ाकर, सरस्वती विद्या मंदिर अब। सीमांचल की शान बन गया, सरस्वती विद्या मंदिर अब ।।
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग, किशनगंज को जैसे ही सरस्वती को सैनिक विद्यालय की मान्यता प्राप्त होने की सूचना मिली वैसे ही विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा। विद्या भारती के क्षेत्रिय संगठन मंत्री श्री ख्याली राम ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए इस पुनीत कार्य हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल , लोकशिक्षा समिति के मा० प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह एवं प्राचार्य श्री नागेन्द्र कुमार तिवारी सहित प्रबंधकारिणी समिति के समस्त सदस्यों तथा विद्यालय परिवार को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामना दी है।